पुराने सीरीज को ₹96,000 तक, नई सीरीज को ₹30,500 बोनस
जमशेदपुर : टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (TSDPL) में आज बारा सभागार में वार्षिक बोनस को लेकर प्रबंधन और यूनियन के बीच बैठक हुई जिसमें बोनस समझौता हो गया।
बोनस का फॉर्मूला और राशि का वितरण
पुरानी सीरीज के कर्मचारियों को ₹44,000 से ₹96,000 तक की राशि
नई सीरीज के कर्मचारियों को ₹30,500 बोनस
कुल 3.79 करोड़ रुपये का वितरण
पहले प्रस्तावित राशि 3.34 करोड़, यूनियन के प्रयास से ₹45 लाख की अतिरिक्त वृद्धि
पिछले वर्ष 18.38, इस वर्ष 16 प्रतिशत
कर्मचारियों को पिछले वर्ष करीब 18.38 प्रतिशत बोनस मिला था। यूनियन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष यह घटकर 16% पर आ गई है। कर्मचारी इस बार 20 प्रतिशत बोनस का उम्मीद लगाए बैठे थे।
समझौते में कौन-कौन रहे शामिल?
प्रबंधन की ओर से:
एमडी जगजीत सिंह
सीएचआरओ करण लखानी
जीएम अश्विनी कुमार
एचआर हेड संजय मजूमदार, प्रियंका, पुण्याश्लोक गुरु
यूनियन की ओर से:
अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय
महामंत्री त्रिदेव सिंह
उपाध्यक्ष सच्चिदानंद, प्रमोद उपाध्याय
सह सचिव राजेश कुमार, शशिभूषण मिश्रा
कोषाध्यक्ष रंजन मिश्रा, तथा अन्य पदाधिकारी – अमन सिंह, दिनेश कुमार, एसबी राणा, उपेंद्र राय, मनोज सिंह, अनीश झा, चंद्रभूषण सिंह, कौशलेश कुमार, सतीश मुखी



