jamshedpur : टाटा मोटर्स द्वारा निर्मित वाहनों के चेसिस को देशभर में उनके गंतव्य तक पहुंचाने वाले कान्वाई चालकों के लिए इस साल की एक्सग्रेसिया राशि वितरण की शुरुआत हो चुकी है। हर साल की तरह इस वर्ष भी इन चालकों को दुर्गापूजा के अवसर पर एक्सग्रेसिया की राशि एकमुश्त बोनस राशि दी जा रही है, जिससे वे त्योहार को हर्षोल्लास से मना सकें।
अधिकतम ₹16,500 तक पहुंची एक्सग्रेसिया, कार्यदिवस के आधार पर भुगतान
टाटा मोटर्स के ट्रांसपोर्टर की ओर से यह राशि चालकों को उनके वार्षिक कार्यदिवसों के आधार पर प्रतिदिन ₹30 की दर से जोड़कर दी जा रही है। यानी जो चालक जितने अधिक दिनों तक गाड़ी लेकर गए हैं, उन्हें उतनी अधिक राशि प्राप्त हो रही है।
इस बार की अधिकतम राशि ₹16,500 तक पहुंची है।
ट्रांसपोर्टरों के माध्यम से सीधे बैंक खातों में भेजी जा रही राशि
इस एक्सग्रेसिया राशि का भुगतान टाटा मोटर्स के अधिकृत ट्रांसपोर्टरों द्वारा चालकों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर किया जा रहा है। यह प्रक्रिया दो से तीन दिनों में पूरी कर दी जाएगी, और सभी 945 कान्वाई चालकों के खातों में यह राशि पहुंच जाएगी।

यूनियन ने दी जानकारी, शांतिपूर्ण पूजा की दी शुभकामनाएं
इस संबंध में ऑल इंडिया कान्वाई वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शिवनारायण रजक और महामंत्री जयनारायण सिंह उर्फ साधु ने जानकारी दी कि चालकों को मिल रही अधिकतम राशि ₹16,500 है। उन्होंने बताया कि बोनस की यह प्रक्रिया क्रमवार तरीके से पूरी की जा रही है, जिससे हर चालक को समय पर भुगतान मिल सके। साथ ही, उन्होंने सभी चालकों को शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गापूजा मनाने की शुभकामनाएं भी दीं।


