
जमशेदपुर : झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में 38,500 वोटों के ऐतिहासिक अंतर से जीत दर्ज करने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन ने मंगलवार को विधायक पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो द्वारा दिलाई गई।

दिवंगत नेता रामदास सोरेन के पुत्र हैं सोमेश
घाटशिला उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले सोमेश चंद्र सोरेन, झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री और लोकप्रिय नेता दिवंगत रामदास सोरेन के पुत्र हैं। परिवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने विधानसभा में अपनी औपचारिक शुरुआत की।
चंपई सोरेन के पुत्र को बड़े अंतर से दी मात
इस उपचुनाव में सोमेश सोरेन ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कोल्हान टाइगर के नाम से प्रसिद्ध चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को एकतरफा मुकाबले में 38,500 वोटों के विशाल अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की।




