
धूल प्रदूषण, भारी वाहन और दुर्गा पूजा मैदान के मुद्दे पर मिले ठोस आश्वासन, आंदोलन स्थगित
जमशेदपुर : बर्मामाइंस क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही धूल प्रदूषण, भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही और दुर्गा पूजा मैदान में पार्किंग स्थल बनाए जाने के विरोध को लेकर गुरुवार को टाटा स्टील यूआईएसएल और बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के बीच अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक अतुल भटनागर तथा महाप्रबंधक आर.के. सिंह की मौजूदगी में समिति के प्रतिनिधियों के साथ विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आपसी सहमति बनी।

धूल प्रदूषण से राहत की दिशा में बड़ा फैसला
बैठक के दौरान टाटा स्टील यूआईएसएल प्रबंधन ने बढ़ते धूल प्रदूषण को गंभीरता से लेते हुए बेचिंग प्लांट बंद करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही प्रबंधन ने यह भी स्पष्ट किया कि—
बर्मामाइंस क्षेत्र की सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा
पूरे मार्ग पर टैंकर के माध्यम से नियमित जल छिड़काव होगा
मोना रोड स्थित पार्किंग स्थल में पाइपलाइन के जरिए लगातार पानी का छिड़काव सुनिश्चित किया जाएगा
इन कदमों से क्षेत्रवासियों को धूल और प्रदूषण की समस्या से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
दुर्गा पूजा मैदान को लेकर स्पष्ट समय-सीमा तय
दुर्गा पूजा मैदान के उपयोग को लेकर उठ रहे सवालों पर टाटा स्टील यूआईएसएल प्रबंधन ने साफ किया कि—
मैदान में बनाए गए पार्किंग स्थल को दुर्गा पूजा से दो माह पूर्व पूजा समिति को सौंप दिया जाएगा
पूरे मैदान में पैवर्स ब्लॉक बिछाने का कार्य भी समय पर पूरा किया जाएगा
इस फैसले से पूजा समिति और स्थानीय निवासियों में संतोष देखा गया।

यातायात नियंत्रण के लिए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ट्यूब कंपनी गोलचक्कर से बर्मामाइंस तक के मार्ग पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए टाटा स्टील की ओर से सुरक्षा गार्डों की तैनाती की जाएगी, ताकि दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके और आवागमन सुचारु रहे।

संवेदनशील रुख के लिए रामबाबू ने प्रबंधन के प्रति जताया आभार
बस्ती बचाओ संघर्ष समिति का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता रामबाबू तिवारी ने टाटा स्टील यूआईएसएल प्रबंधन द्वारा जनसमस्याओं के प्रति दिखाए गए सकारात्मक और संवेदनशील रुख के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रवासियों को एकजुट कर उनकी समस्याओं को मजबूती से प्रशासन और प्रबंधन के सामने रखना था।
रामबाबू तिवारी ने आंदोलन में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन निर्णयों से रेलवे स्टेशन आने-जाने वाले राहगीरों सहित आम लोगों को काफी राहत मिलेगी।
आंदोलन स्थगित, लेकिन चेतावनी बरकरार
रामबाबू तिवारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रबंधन द्वारा दिए गए सकारात्मक आश्वासनों के बाद बस्ती बचाओ संघर्ष समिति फिलहाल अपना आंदोलन स्थगित कर रही है। हालांकि, यदि भविष्य में इन वादों को नजरअंदाज किया गया या जनहित की अनदेखी हुई, तो समिति एक बार फिर जनता के सहयोग से आंदोलन करने को बाध्य होगी।
बैठक में ये प्रमुख लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर सतवीर सिंह सोमू, राजेश कुमार सिंह, राजन सिंह, दीपक झा, बिनोद झा, भाजपा बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष रितेश झा, सागर राय, राम मार्डी, शशि सिंह, रविजेन्ट सिंह, सौरव श्रीवास्तव, सुख सागर गुप्ता, संजय संजू शर्मा, बर्मा कंशारी, गुड्डू यादव, भोला सिंह, अभय राय, चंदन उपाध्याय समेत कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।




