उत्साह और उमंग के बीच खेल दिवस का भव्य आयोजन

जमशेदपुर : सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल, बर्मा माइंस शाखा के प्रांगण में 28 नवंबर 2025 को द्वितीय वार्षिक खेल दिवस धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में छात्रों, अभिभावकों और अतिथियों की उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली।
मुख्य अतिथि नगर उपायुक्त, विशिष्ट अतिथियों की रही गरिमामयी उपस्थिति
इस विशेष अवसर पर नगर उपायुक्त, जे.एन.ए.सी. (पूर्वी जमशेदपुर) श्री कृष्ण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करने वाले विशिष्ट अतिथि—
श्री मनोज कुमार ठाकुर (पुलिस उपाधीक्षक, C.C.R. जमशेदपुर)
श्री हसन इमाम मल्लिक (खेल प्रबंधक, JRD टाटा स्टील एवं हैंडबॉल एसोसिएशन के मुख्य कोच)
श्री प्रमोद मिश्रा (समाजसेवी, जमशेदपुर)
श्री अखिलेश्वर सिंह (संस्थापक)
श्रीमती लूसी सिंह (चेयरपर्सन)
प्रबंधक – श्री सुशील सिंह
सचिव – श्री सौरव गिरी
सभी अतिथियों का औपचारिक स्वागत श्रीमती स्वाति झा के भावपूर्ण स्वागत भाषण से हुआ।
बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ बनीं कार्यक्रम की शान
नृत्य और ड्रिल ने बांधा समा
स्कूल के नन्हे कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक नृत्य ने कार्यक्रम की शुरुआत को जीवंत बना दिया।
लेकिन सबसे अधिक तालियों की गड़गड़ाहट देखने को मिली इन भव्य प्रस्तुतियों पर—
⭐ चक दे इंडिया ड्रिल
⭐ फैन ड्रिल
⭐ ताइक्वांडो ड्रिल
छात्रों की अनुशासन, ऊर्जा और तालमेल ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

स्कूल टीम और अभिभावकों का रहा विशेष योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के प्रशासनिक और शिक्षण वर्ग का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसमें प्रमुख रूप से—
श्री के.सी. भारती (एडमिन)
श्री प्रणय खंडाइत
श्री विश्वास त्रिपाठी
श्रीमती स्वाति झा
सुश्री चुनकी कुमारी
सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ, विद्यार्थी एवं अभिभावकगण
ने पूरे मनोयोग से सहयोग किया।





