विद्यालय, अभिभावक और विद्यार्थियों के बीच संवाद से मजबूत हुआ शैक्षणिक संबंध
जमशेदपुर : पी. एम. श्री. उत्क्रमित पीपुल्स अकादमी +2 विद्यालय में सोमवार को “विशेष अभिभावक–शिक्षक बैठक” का सफल आयोजन किया गया। बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, अभिभावक, शिक्षक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
पारंपरिक स्वागत के साथ हुई बैठक की शुरुआत
दीप प्रज्ज्वलन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों का चंदन, टीका, स्वागत गीत एवं नृत्य के माध्यम से आत्मीय स्वागत किया गया। बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय के प्राचार्य श्री चन्द्रदीप पाण्डेय ने सभी अभिभावकों का स्वागत करते हुए उन्हें संबोधित किया।
पाठ्यक्रम, परीक्षा और गतिविधियों की दी जानकारी
अपने संबोधन में प्राचार्य ने अभिभावकों को पाठ्यक्रम, परीक्षा प्रणाली तथा विद्यालय में प्रतिदिन संचालित शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान अभिभावकों ने भी खुलकर अपनी बातें रखीं, जिनका शिक्षकों ने सरल और संतोषजनक उत्तर दिया।
समिति सदस्य, शिक्षक और विद्यार्थियों का सम्मान
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को मिला प्रोत्साहन
बैठक के दौरान प्राचार्य द्वारा—
विद्यालय प्रबंधन समिति के 4 सदस्यों,
18 विशिष्ट अभिभावकों,
9 शिक्षकों
को अंगवस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 19 विद्यार्थियों को भी सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।





