जीर्णोद्धार कार्य को गति देने के लिए विशेष धार्मिक आयोजन, बाद में होगा प्रसाद वितरण
जमशेदपुर : शहर के ऐतिहासिक श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर में चल रहा जीर्णोद्धार कार्य अब अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। इस पावन कार्य को और गति देने, आमजन की सहभागिता बढ़ाने तथा केबुल कंपनी के पुनरुद्धार से जुड़े मार्ग की बाधाओं को दूर करने के उद्देश्य से शनिवार, 17 जनवरी को मंदिर परिसर में विशेष धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर श्री दुर्गा सप्तशती का संपुट पाठ एवं श्रीरामचरितमानस के सुंदरकांड का संपूर्ण पाठ किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे होगा और यह लगभग दोपहर 2 बजे तक चलेगा। पाठ संपन्न होने के बाद पूजा-प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
मंदिर जीर्णोद्धार का कार्य लगभग पूर्ण
शिखर, गोपुरम और सहायक मंदिरों में हुआ व्यापक कार्य
सरयू राय ने बताया कि अब तक:
मुख्य मंदिर और सहायक मंदिरों के ढांचे व शिखरों का जीर्णोद्धार कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
मुख्य मंदिर के शिखर पर पुरी स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर पीतल का भव्य चक्र स्थापित किया जा चुका है।
मंदिर परिसर में फर्श की मरम्मत और रेलिंग निर्माण का कार्य तेज़ी से चल रहा है।
मां काली, भगवान शंकर, गणेश जी और हनुमान जी के मंदिरों का जीर्णोद्धार पूर्ण हो चुका है तथा इनके विग्रहों की प्राण-प्रतिष्ठा भी संपन्न कराई जा चुकी है।
मंदिर के गोपुरम (प्रवेश द्वार) का जीर्णोद्धार कार्य भी पूरा हो गया है और इसके शीर्ष पर पीतल का कलश स्थापित करने का कार्य प्रगति पर है।
श्रद्धालुओं से सहभागिता की अपील
सरयू राय ने शहरवासियों और श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस धार्मिक आयोजन में शामिल होकर मंदिर जीर्णोद्धार अभियान को सफल बनाएं और आध्यात्मिक वातावरण का लाभ उठाएं।




