जमशेदपुर, 1 सितंबर : राजद के स्तंभ रहे राधे यादव नहीं रहे टी एम एच अस्पताल में उनका निधन हो9 गया। जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने वयोवृद्ध राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता स्वर्गीय राधे यादव के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। सोमवार सुबह जब श्री राय को सूचना मिली कि राधे यादव की तबीयत बिगड़ी हुई है, तो वे उन्हें देखने टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) पहुँचे। वहां पहुँचने पर उन्हें पता चला कि राधे बाबू अब इस दुनिया में नहीं रहे।
सोशल मीडिया पर भी दी जानकारी, लिखा भावुक संदेश
विधायक सरयू राय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा:
“राधे बाबू नहीं रहे। सुबह 4 बजे उन्होंने नश्वर संसार से विदा ले ली। अस्पताल जाकर उनकी स्मृति को प्रणाम किया। आधार स्तंभ ढहने जैसा खालीपन महसूस हो रहा है।”
राधे यादव: जमशेदपुर में राजद की नींव रखने वाले वरिष्ठ नेता
राधे यादव का नाम झारखंड की राजनीति, विशेष रूप से जमशेदपुर की राजनीति में एक मज़बूत स्तंभ के रूप में लिया जाता रहा है। वे राजद के समर्पित कार्यकर्ता और समाजसेवा में अग्रणी चेहरा रहे। उनकी राजनीतिक ईमानदारी, समर्पण और सामाजिक प्रतिबद्धता ने उन्हें जनता का प्रिय बना दिया था।



