दिनेश कुमार ने किया ध्वजारोहण, शिक्षिका अनुसुइया कुमारी सम्मानित
जमशेदपुर : सीपी समिति मध्य विद्यालय, केबुल बस्ती में गणतंत्र दिवस का पावन पर्व पूरे उत्साह, देशभक्ति और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं विद्यालय समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

गणतंत्र दिवस देश की दिशा और दशा पर चिंतन का अवसर : दिनेश कुमार
ध्वजारोहण के उपरांत अपने संबोधन में दिनेश कुमार ने कहा कि गणतंत्र दिवस का पावन पर्व हमारे अतीत, वर्तमान और भविष्य में देश की दशा और दिशा का अवलोकन करने का अवसर प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि यह दिन हमें भारतीय संविधान के निर्माताओं तथा देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष और बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने का भी अवसर देता है।
उन्होंने विद्यालयों में विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम की वीर गाथाओं से परिचित कराने पर विशेष बल दिया।

25 वर्षों की सेवा पर शिक्षिका अनुसुइया कुमारी को ‘विद्यालय गौरव सम्मान’
इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका अनुसुइया कुमारी को शिक्षा के क्षेत्र में 25 वर्षों की लंबी, निष्ठावान और समर्पित सेवा पूर्ण करने पर विद्यालय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में समिति अध्यक्ष दिनेश कुमार एवं विद्यालय संरक्षक खेमलाल चौधरी ने उन्हें बुके, शॉल, घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।


कार्यक्रम संचालन व धन्यवाद ज्ञापन
समारोह में स्वागत भाषण महासचिव परमानंद कौशल ने दिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन लुबना नूर खान द्वारा प्रस्तुत किया गया।
बड़ी संख्या में शिक्षक, समिति सदस्य, अभिभावक और छात्र रहे उपस्थित
कार्यक्रम में शिक्षकों में हीरादास मानिकपुरी, रेखा कुमारी, त्रिलोचन कौर, सीमा, अर्चना सिंह, कौशिक दत्ता, ऋचा मिश्रा, सुमन सिंह, तारकेश्वरी देवी, अनुष्का सिंह, अन्नपूर्णा प्रधान, रीता शर्मा, प्रीति शर्मा, कुमकुम सिंह, अंजली शर्मा, चंचल कुमारी, कविता साहू, रवीना ठाकुर सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
वहीं समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों में उपाध्यक्ष सालिक दास देवांगन, जैसप लाल देवांगन, मोहन कुमार, बीरेंद्र कुमार, रेमन कुमार, सुकृत दास मानिकपुरी, त्रिवेणी कुमार, अजय साहू, हेमंत साहू, पुष्पेंद्र कुमार, संदीप साहू, चंदनदास मानिकपुरी, मोहन देवांगन, सतेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में समिति सदस्य, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।





