बर्मामाइंस में महिलाओं संग मनाया जन्मदिन, महिलाओं को बांटी साड़ियां
जमशेदपुर : जनता पार्टी की विधायक पूर्णिमा साहू का जन्मदिन सोमवार को बर्मामाइंस स्थित सिद्धू-कानू बस्ती में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने आयोजन किया, जिसमें स्वयं विधायक उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में विधायक पूर्णिमा साहू ने गरीब और जरूरतमंद महिलाओं के बीच मिठाई और साड़ियों का वितरण कर अपने जन्मदिन को सेवा के रूप में मनाया।
“जनता का आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी शक्ति” – विधायक पूर्णिमा साहू
विधायक पूर्णिमा साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा:
“मेरी सफलता का मूलमंत्र जनता का प्रेम और आशीर्वाद है। मैंने हर कदम पर जनसेवा को प्राथमिकता दी है और आगे भी यही संकल्प लेकर चलूंगी।”
भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सेवा पहुंचाना ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की बेटी यहां बहु बनकर आई, जन प्रतिनिधि बन गई, आप सबका प्यार मिला, ईश्वर ने मेरे लिए इतना सोच रखा था यह तो मैं सोच भी नहीं सकती थी। भाषण के दौरान विधायक की आंखें नम हो गईं, जिससे वहां मौजूद लोग भी भावुक हो उठे।
कार्यक्रम में भाजपा के बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह, सागर सिंह, धर्म कुमार सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता और समाजसेवी उपस्थित रहे।



