jamshedpur : जमशेदपुर के टेल्को नीलडीह पार्क में सात दिवसीय पतंजलि योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर पपीता महोत्सव का आयोजन भी किया गया, जिससे शिविर का आरंभ और भी प्रभावशाली हो गया।
इस शिविर का आयोजन पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में किया गया, जिसका उद्देश्य समाज में योग और आयुर्वेद के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
दीप प्रज्वलन से हुआ उद्घाटन
शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया, जिसमें कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए:
डॉ. मनीष डूड़िया, प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य, पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार
अजय कुमार झा, पतंजलि कोल्हान प्रभारी
नरेंद्र कुमार, जिला प्रभारी, पतंजलि योग समिति
मनोज श्रीवास्तव, महासचिव, पतंजलि
शालिग्राम मिस्त्री, सह जिला प्रभारी
आशुतोष कुमार झा, योग शिक्षक व कोषाध्यक्ष
इन सभी अतिथियों ने एकजुट होकर योग साधकों के बीच उत्साह का संचार किया।
पपीते के औषधीय गुणों पर विशेष सत्र
शिविर के दौरान पपीते के पौधे, फल, बीज और पत्तियों के औषधीय गुणों पर एक विशेष सत्र आयोजित किया गया।
डॉ. मनीष डूड़िया ने बताया कि पपीते की पत्तियां डेंगू के इलाज में प्लेटलेट्स बढ़ाने में सहायक होती हैं।
पका हुआ पपीता फाइबर युक्त होता है, जिससे कब्ज की समस्या में राहत मिलती है।
पपीते के बीज बच्चों के पेट में मौजूद कृमियों (कीड़ों) को नष्ट करने में प्रभावी होते हैं।
शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ताजे पके पपीते का सेवन भी कराया गया।
शिविर संचालन में इनका रहा अहम योगदान
इस सात दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर की सफलता में अमित कुमार, देवेंद्र सिंह, रंजीत कुमार सिंह, भगवान सिंह, राम जन्म प्रसाद, कृष्णा राय साथ ही नीलडीह पार्क की नियमित योग कक्षा के सभी योग साधकों का योगदान सराहनीय रहा।



