बागबेड़ा हरहरगुट्टू प्रेम कुंज चौक के पास संतोष ऑटो में हुए घटना
घटना स्थल पर मचा हड़कंप: प्रेम कुंज, बागबेड़ा में लगी आग
Jamshedpur : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरहगुट्टू प्रेम कुंज के समीप उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक मोटर रिपेयरिंग और पार्ट्स की दुकान में अचानक आग लग गई। यह घटना विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य पर हुई, जब पूजा-अर्चना के बाद दुकान मालिक संतोष कुमार गैरेज बंद कर अपने घर लौट गए थे।
पूजा के दिए से भड़की आग, विकराल रूप धारण किया
सूत्रों के अनुसार, दुकान में जल रहे पूजा के दिए से अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरे गैरेज को अपनी चपेट में ले लिया। जैसे ही दुकान मालिक संतोष कुमार को आग लगने की सूचना मिली, वह तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। इसी प्रयास में वे झुलस गए।


इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती, लाखों का नुकसान
झुलसे हुए संतोष कुमार को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। आग की चपेट में आकर गैरेज में रखे सभी उपकरण, मशीनें और पार्ट्स पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
स्थानीय लोगों की सूझबूझ से काबू में आई आग
घटना के समय स्थानीय लोगों ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए पानी और रेत की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की। उनकी कड़ी मेहनत से आग को फैलने से रोका गया, जिससे आसपास की अन्य दुकानों और घरों को बचाया जा सका।



