
मानगो रोड तक चली मुहिम, अवैध पार्किंग और फुटपाथ खाली
जमशेदपुर : शहर में सड़क और फुटपाथों को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मुहिम लगातार तेज हो रही है। सोमवार को जेएनएसी (जमशेदपुर नॉटिफाइड एरिया कमिटी) ने साकची क्षेत्र में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे की अवैध पार्किंग और फुटपाथ कब्जों को हटाया।

दो दिन पहले पत्ता मार्केट हटाया गया था
गौरतलब है कि दो दिन पहले जेएनएसी ने साकची पत्ता मार्केट को हटाया था, जिसके बाद अब कार्रवाई का दायरा साकची से मानगो जाने वाली मुख्य सड़क तक बढ़ा दिया गया है।
कार्रवाई के दौरान टीम ने किसी भी तरह की अव्यवस्था या विरोध की संभावना को ध्यान में रखते हुए सख़्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ मोर्चा संभाला।

लक्ष्य—शहर की सभी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करना”
जेएनएसी अधिकारी ज्योति पांडे ने बताया कि कार्रवाई में दुकानदारों का पूरा सहयोग मिल रहा है।
उन्होंने कहा—
“हमारा लक्ष्य है कि शहर की सभी सड़कों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए, ताकि यातायात में बाधा न हो और आम लोगों को पैदल चलने में दिक्कत न आए।”
दुकानदारों ने ली राहत की सांस, फुटपाथी दुकानदारों में हड़कंप
अभियान से जहां साकची के स्थायी दुकानदारों ने राहत महसूस की है, वहीं फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों में काफी बेचैनी देखी जा रही है।
स्थानीय लोग इसे शहर की जरूरत बताते हुए इसे सकारात्मक कदम कह रहे हैं, जबकि फुटपाथी व्यापारी आने वाले दिनों को लेकर चिंतित हैं।
साकची बाजार के भीतर पैदल चलने की जगह नहीं
फ़ुटपाथ पर दुकान लगाने वाले की स्थिति यह है कि बाजार के भीतर ग्राहकों को पैदल चलना मुश्किल है। साकची घूंघट दुकान के सामने साकची सुहागन मनपसंद दुकान के पास हो या साकची बाजार के भीतर श्रीलेदरस या फिर बाटा दुकान के पास ग्राहक का चलना मुश्किल है।




