बार-बार बाधित हो रही जलापूर्ति से जनता त्रस्त
जमशेदपुर, 8 सितंबर: गोविंदपुर जलापूर्ति योजना की बार-बार बाधित हो रही सेवाओं से त्रस्त जनता की आवाज अब जनप्रतिनिधियों के जरिए जिला प्रशासन तक पहुंची है। जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष सिंह की अगुआई में पंचायत प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला और योजना में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर शिकायत दर्ज करवाई।
21 पंचायतों के लाखों लोग प्रभावित
इस योजना के अंतर्गत 21 पंचायतों की आबादी को पेयजल उपलब्ध कराना था, लेकिन हर महीने जलापूर्ति ठप हो रही है। डॉ. परितोष सिंह ने कहा कि यह योजना 2015 से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। आज भी कई बस्तियों में कनेक्शन नहीं है और जहां कनेक्शन हैं, वहां पाइपलाइन की लीकेज, इंटेक वेल की खराबी और अशुद्ध पानी की आपूर्ति जैसी समस्याएं बनी हुई हैं।

जुस्को को संचालन सौंपने की मांग
प्रतिनिधिमंडल ने सुझाव दिया कि जलापूर्ति योजना का संचालन जुस्को को सौंपा जाए ताकि कुशल प्रबंधन हो सके। साथ ही जल कर की वसूली के लिए पारदर्शी व्यवस्था और सभी हितधारकों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित करने की मांग रखी गई।
उपायुक्त ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
जिले के उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) को निर्देश दिया है कि जल्द त्रिपक्षीय बैठक का आयोजन कर इस समस्या का समाधान निकाला जाए।
बैठक में ये प्रतिनिधि रहे मौजूद
इस प्रतिनिधिमंडल में जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह, उप प्रमुख शिव कुमार हंसदा, पंचायत समिति सदस्य सतवीर सिंह बग्गा, मनोज कुमार, सुशील कुमार यादव, संगीता पात्रो, जस्मीन गुड़िया, सोनिया भूमिज, राजू पात्रो सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहे



