टाटा स्टील फाउंडेशन ने जमशेदपुर स्थित XLRI ऑडिटोरियम में किया कार्यक्रम का आयोजन
जमशेदपुर : टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा संचालित ‘दिशा’ कार्यक्रम के अंतर्गत 620 ग्रामीण महिला नेतृत्वकर्ताओं के सम्मान में दीक्षांत समारोह का आयोजन XLRI ऑडिटोरियम, जमशेदपुर में किया गया। इस समारोह ने झारखंड और ओडिशा की उन महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाया, जिन्होंने समुदाय में नेतृत्वकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाई है।

मुख्य अतिथि बनीं विधायक पूर्णिमा दास साहू
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्व की विधायक श्रीमती पूर्णिमा दास साहू शामिल हुईं। विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) एवं टाटा स्टील फाउंडेशन के निदेशक श्री डी.बी. सुन्दरा रामम और श्रीमती शैलजा सुन्दरा रामम उपस्थित रहे।

दिशा’ कार्यक्रम: ग्रामीण महिलाओं में नेतृत्व कौशल का विकास
वर्ष 2021-22 में शुरू हुआ ‘दिशा’ कार्यक्रम महिलाओं को सामुदायिक नेतृत्व, आत्मनिर्भरता और सामाजिक परिवर्तन का माध्यम बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य उन्हें:
आत्मविश्वासी नेता बनाना
सामूहिक कार्य प्रणाली सिखाना
सामाजिक-राजनीतिक भागीदारी बढ़ाना
जमीनी स्तर पर परिवर्तन का वाहक बनाना
अब तक इस पहल के अंतर्गत 5,500 से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है, जिनमें से 3,729 महिलाएं दीक्षांत समारोह में भाग ले चुकी हैं।
“हमारे लिए गर्व का क्षण”: डी.बी. सुन्दरा रामम
टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट डी.बी. सुन्दरा रामम ने इस अवसर पर कहा:
“ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं जब परिवर्तन की अगुवाई करती हैं, तो वह सिर्फ अपने समुदाय नहीं, पूरे समाज को नई दिशा देती हैं। दिशा ने इस आत्मबल को पहचान कर उसे एक दिशा दी है। हमारा आभार उन सभी समुदायों का है जिन्होंने इस यात्रा में साथ दिया।”



