जमशेदपुर : बारीगोड़ा स्थित सामुदायिक उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को वार्षिक खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह और खेल भावना के साथ भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। खेल मैदान बच्चों की उमंग, जोश और प्रतिस्पर्धात्मक ऊर्जा से सराबोर नजर आया।
विविध खेल प्रतियोगिताओं में दिखा बच्चों का जोश
खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत मेढ़क दौड़, बत्तख दौड़, गोली-चम्मच दौड़, 100 मीटर दौड़ और रस्सी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी आयु वर्ग के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खेलों के माध्यम से अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का परिचय दिया।
प्रतियोगिता के समापन पर विजेता विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों का मनोबल और उत्साह और अधिक बढ़ा।

अतिथियों की उपस्थिति से बढ़ा आयोजन का गौरव
कार्यक्रम में स्कूल कमेटी के चेयरमैन अनिमेष कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि आशीष कुमार दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। अतिथियों ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि मानसिक मजबूती और अनुशासन भी सिखाते हैं।

शिक्षकों की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ आयोजन
विद्यालय प्रभारी ए. के. श्रीवास्तव के दिशा-निर्देश में यह खेल प्रतियोगिता शिक्षक-शिक्षिकाओं की निगरानी में शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। आयोजन में रामशंकर सिंह, धर्मेंद्र, मीना नंदिता, अंजू कुमारी, इंदु कुमारी, पी. वर्मा, रत्ना कुमारी, रेणु कुमारी, सीमा कुमारी, श्वेता कुमारी एवं पूनम कुमारी की सक्रिय सहभागिता रही।




