मूल समस्याएं जस की तस, पार्किंग योजना से भड़का स्थानीय आक्रोश

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बर्मामाइंस क्षेत्र में रहने वाले लोग लंबे समय से धूल प्रदूषण, लगातार लगने वाले सड़क जाम और बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की गंभीर समस्याओं से त्रस्त हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन ज्वलंत मुद्दों के समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाने के बजाय टाटा स्टील प्रबंधन द्वारा बर्मामाइंस स्थित दुर्गा पूजा मैदान को भारी वाहनों की पार्किंग में बदलने की कोशिश की जा रही है, जिससे क्षेत्रवासियों में भारी रोष है।
दुर्गा पूजा मैदान में बड़ी गाड़ियां खड़ी करने का प्रयास, लोगों ने रोका
स्थानीय नागरिकों के अनुसार, आज एक बार फिर टाटा स्टील के पदाधिकारी दुर्गा पूजा मैदान में भारी वाहनों को खड़ा करने पहुंचे। इसकी सूचना मिलते ही बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौके पर पहुंच गए और इस प्रयास का जोरदार विरोध किया। विरोध के चलते वाहनों को मैदान से हटाना पड़ा।
सैकड़ों बस्तीवासी उतरे विरोध में
इस विरोध प्रदर्शन में रामबाबू तिवारी, सतबीर सिंह, रितेश झा, दीपक झा, शशि सिंह, सौरव श्रीवास्तव, भोला सिंह, अनिल सिंह, गुड्डू सिंह सहित सैकड़ों बस्तीवासी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि दुर्गा पूजा मैदान केवल एक खाली जमीन नहीं, बल्कि बर्मामाइंस क्षेत्र की सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान है।
“मैदान को पार्किंग नहीं बनने देंगे”—स्पष्ट चेतावनी
प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि दुर्गा पूजा, छठ और अन्य सामाजिक आयोजनों से जुड़ा यह मैदान किसी भी हाल में व्यावसायिक पार्किंग स्थल में तब्दील नहीं होने दिया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन और टाटा स्टील प्रबंधन से मांग की कि बर्मामाइंस की मूल समस्याओं—
धूल प्रदूषण
अव्यवस्थित ट्रैफिक
सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण
पर तुरंत ठोस कार्रवाई की जाए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि इन मांगों की अनदेखी की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।




