कहा बंटी सिंह के पीछे छिपे नकाबपोश का प्रशासन करे पर्दाफाश
टाटा मोटर्स महामंत्री आर.के. सिंह को धमकी देने की कड़ी निंदा, औद्योगिक माहौल बिगाड़ने का आरोप
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के महामंत्री आर.के. सिंह को कथित रूप से बंटी सिंह द्वारा खुलेआम धमकी दिए जाने के मामले में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। झारखंड क्षत्रिय संघ की टेल्को इकाई के अध्यक्ष और छठ पूजा समिति, आमबगान के अध्यक्ष संजय सिंह हितैषी ने इस पूरे घटनाक्रम की कड़ी निंदा करते हुए इसे औद्योगिक शांति भंग करने का प्रयास बताया है।
ठेका और बिजनेस के लिए कर रहे हैं दबाव की राजनीति
संजय सिंह हितैषी ने बंटी सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे ठेका और निजी बिजनेस के चक्कर में इस तरह की हरकतें कर रहे हैं। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि बंटी सिंह पूर्व में विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं, और उस दौरान भी उन्होंने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी की थी।
श्री हितैषी ने कहा कि बंटी सिंह का मूल उद्देश्य सिर्फ अपना बिजनेस आगे बढ़ाना है, न कि मजदूरों का हित।

समाज में सौहार्द बनाए रखने का प्रयास
झारखंड क्षत्रिय संघ की टेल्को इकाई के अध्यक्ष संजय सिंह हितैषी ने यह भी कहा कि चूंकि बंटी सिंह स्वयं क्षत्रिय समाज से आते हैं, इसलिए संघ की कोशिश रहेगी कि इस पूरे मामले का शांतिपूर्ण समाधान निकाला जाए और समाज में आपसी सौहार्द का वातावरण बना रहे।
आर.के. सिंह पर व्यक्तिगत आरोप निंदनीय
उन्होंने स्पष्ट कहा कि टाटा मोटर्स के महामंत्री आर.के. सिंह पर व्यक्तिगत आरोप लगाना और धमकी देना बेहद निंदनीय है। श्री हितैषी ने बताया कि वर्ष 2017 से आर.के. सिंह ने मजदूरों के हित में कई अहम कार्य किए हैं और मजदूरों के पक्ष में अनेक समझौते भी संपन्न कराए हैं।




