राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शहर का नाम रोशन करने वाले विभूतियों को किया गया सम्मानित
89 यूनिट रक्त संग्रह, रक्तदाताओं ने दिखाया उत्साह
छोटा गोविंदपुर में जनसेवा और सम्मान का संगम
जमशेदपुर : भारतीय जनसेवक परिषद की ओर से छोटा गोविंदपुर में आयोजित किया गया 28वां रक्तदान शिविर सह सम्मान समारोह, समाज सेवा और प्रेरणादायक व्यक्तित्वों के सम्मान का एक अनूठा संगम बन गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय ने की और संचालन रमेश अग्निहोत्री ने किया।


सम्मानित हुए शहर के गौरव
कार्यक्रम में उन विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है। सम्मानित विभूतियों में शामिल हैं:
🎓 डॉ. अशोक सिंह – राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद
🩸 अरविंद साहु – शतकवीर रक्तदाता व परिषद के केन्द्रीय प्रवक्ता
🏆 दीपाली कुमारी – रोल बॉल खेल में राष्ट्रीय चैंपियनशिप अवार्ड विजेता
🎨 सुबोध चंद्र गोराई – जमशेदपुर के प्रख्यात शिल्पकार
परिषद अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय ने कहा कि यह सम्मान समारोह युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया ताकि वे सामाजिक योगदान की ओर अग्रसर हों।


रक्तदान शिविर में उमड़ा जनसैलाब
शिविर का आयोजन जमशेदपुर ब्लड बैंक, वीबीडीए (Voluntary Blood Donors Association) और भारतीय जनसेवक परिषद के संयुक्त प्रयास से किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने भाग लिया और मानवता की सेवा में योगदान दिया।


गौरवशाली अतिथियों की उपस्थिति
इस गरिमामयी आयोजन में कई विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की:
👮♂️ कमल किशोर – पूर्व डीएसपी
🏛 आनंद बिहारी दुबे – कांग्रेस जिलाध्यक्ष
🧑⚕️ डॉ. परितोष सिंह – जिला परिषद सदस्य
🎖 कमलेश सिंह – सामाजिक कार्यकर्ता
सक्रिय योगदान देने वाले प्रमुख कार्यकर्ता
कार्यक्रम की सफलता में निम्न सदस्यों का विशेष योगदान रहा:
अरविंद साहु (केन्द्रीय प्रवक्ता)
संदीप झा (महानगर अध्यक्ष)
नरेश गौरा (संयोजक)
संजय उपाध्याय, कृष्णा सिंह, संतोष सिंह, जितेन्द्र सिंह
अविनाश सिंह, रौशन सिंह बिट्टू, राजकुमार साह, राहुल तिवारी, राजकुमार झा



