जमशेदपुर — पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में बिस्टुपुर में आयोजित इस सम्मेलन में सांसद, विधायक और कई वरिष्ठ नेता हुए शामिल
जमशेदपुर : भाजपा ने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत एक संगोष्ठी का आयोजन किया। यह सभा बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन के मानस सभागार में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने की। इस अवसर पर भाजपा के नए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
सभा में सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू, प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद, पूर्व सांसद आभा महतो और अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत पितृपुरुषों की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पण के साथ हुई। सभा में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प को साकार करने की प्रतिज्ञा ली।

आदित्य साहू ने दिया सशक्त भाषण, सरकार को लिया निशाने पर
सम्मेलन को संबोधित करते हुए आदित्य साहू ने इस अभियान को प्रधानमंत्री मोदी की ‘विकसित भारत 2047’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य हर भारतवासी को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाना है। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और दुकानदारों को स्वदेशी सामान बेचने की प्रेरणा दी।
आदित्य साहू ने केंद्र की नीतियों और प्रगति का उदाहरण देते हुए कहा कि 2014 से पहले भारत मोबाइल निर्माण में बहुत पीछे था, लेकिन आज 200+ मोबाइल निर्माण इकाइयाँ स्थापित हो चुकी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देश अब रक्षा, सेमीकंडक्टर, दवाओं और नवीकरणीय ऊर्जा में भी आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है।
उन्होंने झामुमो‑कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला किया। कहा कि ये सरकारें जनता के हितों की बजाय कमीशन और स्वार्थ में लिप्त हैं, जनता की नहीं सुनतीं। उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार द्वारा की गई जीएसटी सुधार, कर सरलीकरण और आयकर छूट आम जनता को राहत दे रही है, लेकिन राज्य सरकारें इनका विरोध करती हैं।
आदित्य साहू ने आने वाले दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर जनता को भी आह्वान किया कि वे स्वदेशी उत्पाद खरीदें, और दुकानदार उन्हें बेचें।

वक्ताओं ने भी जोर दिए विकास और स्वदेशीता
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत आह्वान ने देश की अर्थव्यवस्था को नई पहचान दी है। उन्होंने जीएसटी दरों में कमी को आम जनता के लिए बड़ा तोहफा करार दिया।
विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि भारत अब न सिर्फ स्वदेशी उत्पादन को प्रोत्साहित कर रहा है, बल्कि वैश्विक मंच पर अपनी पहचान भी बना चुका है।
प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद ने कहा कि यह अभियान तभी सफल होगा जब हर नागरिक स्वदेशी उत्पाद अपनाए, और स्थानीय उद्योगों को समर्थन दे।

संचालन व धन्यवाद
स्वागत संबोधन: महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा
मंच संचालन: जिला उपाध्यक्ष संजय सिन्हा
स्वदेशी शपथ पाठ: जिला महामंत्री अनिल मोदी
कार्यक्रम में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, युवा और समर्थक मौजूद थे।



