नवरात्रि पर पूजा पंडालों का भ्रमण, अमरप्रीत काले ने दिया समाज सुधार का संदेश


जमशेदपुर : नवरात्रि के शुभ अवसर पर झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री अमरप्रीत सिंह काले ने जमशेदपुर के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का दौरा किया और श्रद्धालुओं के साथ मां दुर्गा के दर्शन किए। उन्होंने आदित्यपुर, एग्रिको, बारीडीह, भालूबासा, सिदगोड़ा और भुइंयाडीह सहित दर्जनों पूजा स्थलों का उद्घाटन किया और स्थानीय पूजा समितियों से मुलाकात की।
पूजा पंडाल सामाजिक बदलाव के मंच बन सकते हैं” — अमरप्रीत काले
अपने संबोधन में श्री काले ने कहा:
“दुर्गा पूजा केवल धार्मिक आस्था का उत्सव नहीं है, बल्कि यह समाज में बदलाव लाने का एक सशक्त माध्यम बन सकता है।”
उन्होंने विशेष रूप से नशामुक्ति, शिक्षा, और सामाजिक दायित्वों पर ज़ोर देते हुए पूजा समितियों से अपील की कि वे इन मुद्दों को अपने कार्यक्रमों का हिस्सा बनाएं। उनका कहना था कि धार्मिक आयोजनों को समाज सेवा से जोड़कर ही हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर वातावरण बना सकते हैं।


काले ने सभी समितियों को दी शुभकामनाएँ
दुर्गा पूजा स्थलों के भ्रमण के दौरान काले ने हर पूजा समिति को बेहतर व्यवस्था, सांस्कृतिक प्रस्तुति, और धार्मिक आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने आयोजकों को यह भी सुझाव दिया कि पूजा केवल भव्यता तक सीमित न हो, बल्कि वह जनजागृति और समाजोत्थान का जरिया बने



