धतकीडीह मुखी समाज की टूसु पूजा में शामिल हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता, बच्चों संग किया नृत्य
जमशेदपुर : झारखंड की समृद्ध लोक संस्कृति और परंपराओं के प्रतीक टूसु पर्व के पावन अवसर पर धतकीडीह स्थित मुखी समाज द्वारा आयोजित टूसु पूजा कार्यक्रम में इस वर्ष भी उल्लास और उत्साह का वातावरण देखने को मिला। इस आयोजन में झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले विशेष रूप से शामिल हुए और विधिवत पूजा-अर्चना कर समाज के लोगों को टूसु पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
“टूसु पर्व लोक आस्था और सांस्कृतिक विरासत को जोड़ता है”
पूजा-अर्चना कर मां टूसु से की सुख-समृद्धि की कामना
इस अवसर पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि टूसु पर्व झारखंड की लोक आस्था, पारंपरिक मान्यताओं और सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतीक है। यह पर्व समाज में भाईचारे, सौहार्द और सामाजिक समरसता को मजबूती प्रदान करता है। ऐसे सांस्कृतिक आयोजन हमारी परंपराओं को जीवित रखने के साथ-साथ उन्हें नई पीढ़ी तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनते हैं।
उन्होंने मां टूसु से सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की तथा मुखी समाज द्वारा किए गए भव्य, सुव्यवस्थित और अनुशासित आयोजन की खुले दिल से सराहना की।

बच्चों संग नृत्य कर उत्सव में हुए शामिल
पूजा में माथा टेका, समाज के साथ साझा की खुशियां
कार्यक्रम के दौरान अमरप्रीत सिंह काले ने पूजा स्थल पर माथा टेककर आशीर्वाद लिया, समाज के लोगों के साथ आत्मीय संवाद किया और उत्सव के उल्लास में बच्चों के साथ नृत्य कर कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई। उनकी सहज और आत्मीय मौजूदगी ने आयोजन में विशेष ऊर्जा भर दी।




