
समाजसेवी राजकुमार सिंह की सहभागिता से भक्तिमय हुआ वातावरण
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित शिवपुरी कॉलोनी में अवस्थित श्री श्री शिव हनुमान मंदिर में आज से 24 घंटे का अखंड कीर्तन श्रद्धा और भक्ति के उल्लासपूर्ण माहौल में आरंभ हुआ। कीर्तन के शुभारंभ के साथ ही मंदिर परिसर में हरिनाम संकीर्तन की मधुर गूंज फैल गई, जिससे वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो उठा।

नए वर्ष की शुरुआत भक्ति और सकारात्मकता से हो: राजकुमार सिंह
अपने संबोधन में राजकुमार सिंह ने कहा कि,
“नए साल की खुशी मनाना स्वाभाविक है, लेकिन नए वर्ष की शुरुआत मंदिरों में पूजा-पाठ और भक्ति भाव के साथ होनी चाहिए, ताकि आने वाला वर्ष सकारात्मकता, शांति और सद्भाव से भरा रहे।”
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आपसी भाईचारे को सुदृढ़ करते हैं और लोगों को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करते हैं।

24 घंटे तक निरंतर चलेगा कीर्तन, श्रद्धालुओं में उत्साह
अखंड कीर्तन को लेकर मंदिर समिति और स्थानीय श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में भक्तजन कीर्तन में शामिल होकर भगवान के नाम का जाप कर रहे हैं। मंदिर समिति के अनुसार, यह अखंड कीर्तन 24 घंटे तक निरंतर चलेगा, जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु सहभागिता करेंगे।




