
जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में दूसरे राउंड के नतीजे सामने आ गए हैं। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार झामुमो (JMM) उम्मीदवार सोमेश सोरेन ने मतदान के शुरुआती चरणों से ही बढ़त बनाए रखी है और अब यह अंतर और भी बढ़ गया है।

दूसरे राउंड में किसे कितने वोट मिले?
दूसरे राउंड की गिनती पूरी होने पर प्राप्त वोट इस प्रकार रहे—
झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन को कुल 10,919 वोट मिले हैं।
वे 5,454 वोटों से आगे चल रहे हैं, जो उनके लिए शुरुआती राउंड में ही एक मजबूत बढ़त मानी जा रही है।
भाजपा (BJP) उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को इस राउंड में 5,465 वोट प्राप्त हुए।
फिलहाल वे दूसरे स्थान पर बने हुए हैं और आगे की गिनती उनके लिए निर्णायक साबित हो सकती है।

JLKM के उम्मीदवार रामदास मुर्मू को 4,972 वोट मिले हैं, जिससे वे तीसरे स्थान पर हैं।



