भाजपा और झामुमो ने घोषित किए प्रत्याशी
जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। टिकट वितरण को लेकर कई अटकलों के बीच, भारतीय जनता पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। अब सबकी नजर जेएलकेएम पर टिकी हुई है, जिनके उम्मीदवार के नाम की घोषणा जल्द होने की उम्मीद है।
अब सभी की निगाहें जेएलकेएम पर
अब इस उपचुनाव में सबसे बड़ा सवाल यह है कि जेएलकेएम किसे अपना उम्मीदवार बनाएगा। पिछली बार जेएलकेएम ने भले ही एक सीट पर जीत दर्ज की थी पर उनकी राजनीतिक स्थिति काफी दिलचस्प बन गई थी। जे एल के एम के प्रत्याशी के कारण कई लोग विधायक बन गए थे, तो कई बनते-बनते रह गए। इस बार घाटशिला सीट पर जेएलकेएम के उम्मीदवार का नाम बहुत महत्वपूर्ण होगा, और उम्मीद जताई जा रही है कि उनका नाम आज या कल तक सामने आ सकता है।

भाजपा ने बाबूलाल सोरेन को मैदान में उतारा
भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने बाबूलाल सोरेन को घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया। बाबूलाल सोरेन का नाम पहले से ही तय माना जा रहा था, हालांकि कुछ लोगों में यह चर्चा थी कि राजनीतिक बदलाव हो सकता है। भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल पर विश्वास जताते हुए उन्हें पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया।

झामुमो ने सोमेश सोरेन को उम्मीदवार बनाया
वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने भी अपने प्रत्याशी की घोषणा की। स्व. रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन को उम्मीदवार के रूप में चयनित किया गया है। सोमेश सोरेन का नाम शुरू से ही संभावित था, लेकिन उनके भतीजे विक्टर सोरेन के एंगल से थोड़ी असमंजस की स्थिति बनी थी। इस संदर्भ में झामुमो सुप्रीमो हेमंत सोरेन ने कल केंद्रीय समिति की बैठक के बाद सोमेश सोरेन के नाम की पुष्टि कर दी, जिससे इस विवाद का हल निकल आया।



