सोने की चेन खरीदने के बहाने दिखाया हाथ की सफाई का खेल, CCTV में कैद हुई हरकत
जमशेदपुर : शहर के प्रमुख बाजार साकची में स्थित बीणापाणी ज्वेलर्स में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ग्राहक बनकर आया युवक चालाकी से करीब डेढ़ लाख रुपये की सोने की चैन लेकर चोरी करके फरार हो गया।
प्रतिष्ठान के मालिक राजू बर्मन के अनुसार, युवक खुद को गंभीर ग्राहक बताते हुए बार-बार नकद रुपये दिखाकर विश्वास जीतने की कोशिश करता रहा। वह चेनों को देखता और बार-बार अपनी जेब से नकदी निकालकर कहता कि वह अभी पेमेंट करेगा। इसी बीच, जब दुकानदार दूसरी चैन निकालने के लिए मुड़ा, उसी दौरान वह सोने की एक चैन लेकर चुपचाप निकल गया।

CCTV में कैद हुई हरकत
चोरी की इस पूरी वारदात को दुकान में लगे CCTV कैमरे ने रिकॉर्ड कर लिया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक किस तरह अपने हाथ की सफाई से चैन को गायब करता है और फिर दुकानदार के ध्यान भटकते ही बाहर निकल जाता है।
मामला थाने पहुंचा, स्वर्णकार मंच सक्रिय
घटना के तुरंत बाद, राजू बर्मन ने इस मामले की जानकारी पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को दी। विकास सिंह ने तत्परता दिखाते हुए साकची थाना को सूचित किया।
बाद में राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के अध्यक्ष रंजीत बर्मन भी अपनी टीम के साथ साकची थाना पहुंचे और थाने में इस मामले की लिखित शिकायत दी। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द अपराधी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाए, ताकि बाजार में व्यवसायियों के बीच बढ़ती असुरक्षा की भावना को रोका जा सके।
पुलिस जुटी जांच में
साकची थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।



