जमशेदपुर : दुर्गा पूजा से पहले शहर की प्रमुख जगहों पर सुरक्षा और यातायात को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खाऊ गली में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया और करीब दो दर्जन फुटपाथ दुकानों को वहां से हटाया गया।

अचानक हुई कार्रवाई से दुकानदारों में मचा हड़कंप
इस अचानक कार्रवाई से इलाके के फुटपाथी दुकानदारों में अफरा-तफरी और बेचैनी का माहौल बन गया। लंबे समय से खाऊ गली में दुकान लगाकर अपनी रोज़ी-रोटी चला रहे दुकानदारों को दुर्गा पूजा के पहले ही बड़ा झटका लग गया है।

जुस्को और JNAC की संयुक्त टीम ने चलाया अभियान
इस अभियान में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (JNAC) और जुस्को की टीम ने मिलकर कार्रवाई की।
सिटी मैनेजर जितेंद्र कुमार ने बताया कि:
“खाऊ गली में अतिक्रमण के चलते हमेशा भीड़भाड़ रहती थी। दुर्गा पूजा के दौरान संभावित जाम और सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाना जरूरी था।”

दुकानदारों को पूजा सीजन में बड़ा नुकसान
दुर्गा पूजा जैसे व्यापारिक सीजन में जब फुटपाथी दुकानदार अच्छी कमाई की उम्मीद करते हैं, ऐसे समय में यह कार्रवाई उनकी आर्थिक उम्मीदों पर पानी फेरने वाली साबित हो रही है। दुकानदारों का कहना है कि उनकी रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है।



