विधायक निधि से हुआ 1.96 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ
जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने शनिवार को डिमना चौक, मानगो में ₹1,96,52,226 की लागत से बनने वाली विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। यह कार्य विधायक निधि से स्वीकृत विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किए गए हैं। इस दौरान उन्होंने ₹1,55,13,020 की योजनाओं का उद्घाटन और ₹41,39,206 की योजनाओं का शिलान्यास किया।

विधायक सरयू राय ने क्या कहा?
“हर मोहल्ले और हर गली तक विकास पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। ये योजनाएं जनता के सुझावों के आधार पर तैयार की गई हैं और हम पारदर्शिता के साथ इन्हें जमीन पर उतार रहे हैं।”

मौजूद रहे अधिकारी और गणमान्य नागरिक
इस अवसर पर सहायक अभियंता मयंक कुमार, कनीय अभियंता सुबोध कुमार, महेश कुमार, सुबोध श्रीवास्तव, पिंटू सिंह, नीरज सिंह, अमृता मिश्रा, मस्तान सिंह, पप्पू सिंह, संतोष भगत, राजीव सिंह समेत कई स्थानीय लोग एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उद्घाटन की गई प्रमुख योजनाएं
विधायक सरयू राय ने निम्नलिखित विकास कार्यों का उद्घाटन किया:
मानगो बैस्टिन नगर रोड में सड़क निर्माण (₹12,03,100)
शंकोसाई, जेपी स्कूल के पास कई पथ निर्माण (₹2.38 लाख – ₹3.63 लाख प्रति योजना)
कुंदर बस्ती में आरसीसी रोड और नाली निर्माण (₹2.76 लाख और ₹1.62 लाख)
बालीगुमा, राम पुकार यादव के घर से भोला जी के घर तक नाली निर्माण (₹1.75 लाख)
जाकिरनगर, ख्वाजा गरीब नवाज मस्जिद तक सड़क निर्माण (₹2.10 लाख)
सिद्धू कान्हू बस्ती, नीलगिरी कॉलोनी, हिल व्यू कॉलोनी सहित कई स्थानों पर प्रवेश द्वार का निर्माण (₹2.78 लाख प्रति द्वार)
उलीडीह थाना परिसर में शौचालय मरम्मतीकरण (₹14.47 लाख)
सौरभ शर्मा के घर से मुख्य सड़क तक पथ निर्माण (₹2.91 लाख)
गौड़ गोड़ा में डीप बोरिंग और टंकी (₹3.50 लाख)
पोस्ट ऑफिस रोड एलआईसी कॉलोनी में ढक्कन सहित नाली निर्माण (₹4.53 लाख)
👉 कुल योजनाओं की संख्या: 50 से अधिक
👉 कुल लागत: ₹1.55 करोड़ से अधिक
शिलान्यास की गई योजनाएं
₹41,39,206 की लागत से शुरू की जा रही कुछ मुख्य योजनाएं:
डिमना रोड, शीतला मंदिर के सामने पेवर्स ब्लॉक अधिष्ठापन (₹1.16 लाख)
उलीडीह टैंक रोड पीसीसी सड़क निर्माण (₹2.68 लाख)
गौड़ बस्ती में शिव मंदिर के पास चापाकल अधिष्ठापन (₹95,000)
हिल व्यू कॉलोनी में आरसीसी नाली निर्माण (₹6.92 लाख)
डिमना बस्ती में नाली पर स्लैब और सड़क निर्माण (₹2.52 लाख)
कालिका नगर में स्लैब और कलवर्ट (₹93,670)
बिरसा रोड सामुदायिक भवन के पास डीप बोरिंग (₹4.23 लाख)
श्यामनगर चौक हेल्थ प्वाइंट नर्सिंग होम के सामने कलवर्ट निर्माण (₹1.81 लाख)



