विधिवत भूमि पूजन के साथ दुर्गा पूजा की शुरुआत, राकेश तिवारी ने किया नारियल फोड़कर शुभारंभ
जमशेदपुर, : विजया गोल्डन टाउन ऑनर्स एसोसिएशन, सोनारी में दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण की तैयारियाँ आधिकारिक रूप से शुरू हो गई हैं। रविवार को परिसर में भूमि पूजन का आयोजन पूरे विधि-विधान और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर सोसाइटी के चेयरमैन एवं प्रदेश कांग्रेस नेता राकेश तिवारी ने नारियल फोड़कर भूमि पूजन संपन्न कराया और पूजा की सफलता के लिए मंगल कामनाएं कीं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगा चार दिवसीय आयोजन
राकेश तिवारी ने बताया कि पूजा महोत्सव के दौरान षष्ठी से दशमी तक पूरे परिसर में सांस्कृतिक, धार्मिक और मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सभी आयोजन अनुशासित ढंग से संपन्न होंगे।इस दौरान सोसाइटी के सभी निवासियों के लिए चार दिनों तक स्वादिष्ट व्यंजनों की विशेष व्यवस्था भी की जाती है। यह आयोजन वर्ष का एक ऐसा पल होता है जब विदेश या अन्य राज्यों में रहने वाले निवासी भी परिवार सहित लौटकर समाज से जुड़ते हैं और एक दूसरे से मिलते हैं।
भूमि पूजन कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित
भूमि पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख व्यक्तित्वों में शामिल थे:
राकेश तिवारी – चेयरमैन, प्रदेश कांग्रेस नेता (मुख्य अतिथि)
जे.पी. महतो – वाइस चेयरमैन
राजकुमार सिंह – अध्यक्ष, सोसाइटी
सुशांत चटराज – संयोजक, पूजा समिति
उषा बहादुर – सहसंयोजक
आशीष शर्मा – उपाध्यक्ष
अनिल गुलाटी – महासचिव
बिंदेश्वर प्रसाद – सचिव
सीए शिशिर कुमार मिश्रा – कोषाध्यक्ष
जयंतो गुहा, परिमल दत्ता, एस. राय चौधरी, पीके साहू, एस. तिवारी, कंचन दास, कावेरी सेन, शिल्पी सिन्हा आदि।



